image

डॉ शैलबाला अग्रवाल ने एक बार पुनः किया आगरा का नाम रोशन

आगरा

आगरा। 29जनवरी को जयपुर के जगतपुरा की सुविख्यात यूनिवर्सिटी सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के कालिंदी एडिटोरियम के विशाल मंच पर भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में आगरा की डॉ शैलबाला अग्रवाल को उनकी अनवरत समाज सेवा और साहित्य साधना के लिए ए डी सीपी सुश्री सुनीता मीणा जी एवं दिल्ली के श्री पवन कुमार जी द्वारा 'हिंद शिरोमणि सम्मान प्राप्त हुआ तथा पांच फरवरी को दिल्ली के हिंदी भवन में अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन द्वारा आयोजित 'अशोक चक्र विजेता दोहा संग्रह 'के भव्य लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टीनेंट जनरल श्री विष्णु कांत चतुर्वेदी जी द्वारा 'काव्य श्री'सम्मान प्राप्त हुआ।
आगरा की डॉ शैलबाला अग्रवाल ने शहर का नाम एक बार फिर से रोशन किया है।।

Post Views : 0

यह भी पढ़ें

Breaking News!!