image

प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल प्रदेश में जंगलराज कायम: अनिल शर्मा

डीके श्रीवास्तव

आगरा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे बढ़ते अपराधों के ग्राफ को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है अपराधी निरंकुश हो गए हैं कमजोर वर्ग को प्रदेश की बुलडोजर सरकार और उसके निरंकुश प्रशासनिक अधिकारी दबाने का काम कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अपराधी मस्त जनता त्रस्त शासन-प्रशासन पस्त हो गया है सूबे के मुखिया सिर्फ लंबी लंबी बातें करते है प्रदेश का विकास का पहिया जाम हो गया प्रदेश में जगह-जगह लूट हत्या बलात्कार की घटना आम हो गई है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र वाले देश में संविधान ने सभी को अपनी अभिव्यक्ति की आजादी दी है जब किसी क्षेत्र में अपनी घटना होती है तो जनता का नेतृत्व करने वाले राजनीतिक दल और उनके नेता गण उनके बीच में जाकर सांत्वना देने और संवेदना व्यक्त करने का काम करते हैं लेकिन वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है 2 दिन से कानपुर की घटना पर  प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को जिस प्रकार रोका गया राज्यपाल द्वारा मिलने का समय नहीं दिया गया कांग्रेस कार्यालय को छावनी बना दिया गया प्रतीत होने लगा है उत्तर प्रदेश की सरकार दमनकारी नीतियों का सहारा ले रही है जगह-जगह होने वाली घटनाएं लूट हत्या बलात्कार आम हो गई हैं शासन प्रशासन का हस्तक्षेप ना के बराबर रह गया है प्रशासन और निरंकुश अपराधियों के हौसले इस प्रकार बढ़ गए हैं आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रही है जिस प्रकार रामराज्य का सपना जनता ने देखा था उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को चुना उनका सपना चकनाचूर हो गया है जनता के सामने सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है सरकार को चाहिए कि अपनी नीतियों को थोड़ा बदले और प्रशासनिक अधिकारियों पर अंकुश लगाए जिससे प्रदेश का आम जनमानस अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें अपराध और अपराधियों पर लगाम कसी जाए अभी हाल ही में कई जनपदों में ऐसी ऐसी घटना घट गई है जिनके बारे में जितनी निंदा की जाए कम है।
श्री शर्मा ने कहा कि बढ़ते अपराधों के प्रति उदासीन सरकार दमनकारी नीतियों वाली सरकार जो सिर्फ बुलडोजर के सहारे चल रही है उसको सोचना चाहिए कि जिस जनता ने उनको हुकूमत सौपी थी जनता का ध्यान रखने की जिम्मेदारी उनकी बनती है लोकतंत्र की प्रणाली में जनता जनार्दन का फैसला सर्वमान्य होता है जनता अगर चुनना जानती है तो सत्ता से उतारना भी जानती है उन्होंने कहा कि कानपुर देहात में मां और बेटी की अतिक्रमण के दौरान जलकर हुई जघन्यमौत पर योगी सरकार को चाहिए के तत्काल मामले की न्यायिक जांच कराए पीड़ित परिवार को समुचित आर्थिक सहायता दी जाए जिस प्रकार ये घटना घटी यह योगी के बुलडोजर नीति का परिणाम है प्रदेश भर में अतिक्रमण अन्याय पूर्ण बुलडोजर नीति पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि इस प्रकार सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है लेकिन जनमानस के बीच में भारतीय संविधान और कानून से विश्वास उठ रहा है योगी सरकार के पहले और अब के कार्यकाल में ब्राह्मण समाज के हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा लगातार धर्म जाति के नाम पर वोट बटोरने वाली बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मण दलित और अति पिछड़े त्रस्त है। जिस प्रकार पुलिस की बर्बरता की जा रही है यह किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है प्रशासन को विवेक से काम लेने की आवश्यकता है।

Post Views : 341

यह भी पढ़ें

Breaking News!!