image

आप्टा होली मिलन समारोह शिक्षकों ने मचाया धमाल

डीके श्रीवास्तव

आगरा-आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन शाहगंज स्थित सत्तो लाला फूड कोर्ट में आयोजित किया गया। 
जिसमें शिक्षकों को चंदन का तिलक व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। शिक्षकों ने  काव्य सम्मेलन कर होली से संबंधित गेम खेलें। आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने होली की शुभकामनाएं देकर आपस में सद्भावना बनाए रखने की बात कही। उपस्थित रहे डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित, विनय गुप्ता, पवन धनवानी, मुकेश मिरचंदानी, अनिल रजवानी, दीपक धनकानी , बृजेंद्र शर्मा, उमेश टिन्ना, रोहित दीक्षित, जयदीप पवार, अंकुर जैन,प्रवेंद्र चौहान, जेपी सिंह, हरीश चौधरी, अपूर्व बंसल, अभिनव वशिष्ट, रवि शर्मा, आशु भटनागर, प्रतीक अरोरा, सौरभ चड्डा, नितिन शर्मा, मोहित सिंह,

Post Views : 0

यह भी पढ़ें

Breaking News!!