image

पेट्रोल और डीजल पर राहत! तेल कंपनियों ने जारी किए नए दाम, सबसे सस्ता फ्यूल ₹79.74 लीटर

तेल कंपनियों ने आज शनिवार 18 जून के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol diesel new rates) जारी कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम लोगों को फिलहाल राहत है।

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज शनिवार 18 जून के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol diesel new rates) जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-diesel price) आज भी जस के तस हैं। आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी लोगों को पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से फिलहाल बड़ी राहत है। 

सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। बता दें केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए हैं। इसके बाद से तेल के दाम लगातार स्थिर हैं।

जानिए आपके शहर के रेट?
-- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
-- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर
-- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
-- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
-- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
-- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये 
-- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर
-- पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Post Views : 357

यह भी पढ़ें

Breaking News!!