image

उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस का संक्रमण, कुल मरीजों की संख्या 388 पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 388 हो गई है. इनमें 207 लोग तबलीगी जमात के हैं. गुरुवार सुबह आगरा में 20, लखनऊ में 4, सीतापुर में 2, हरदोई में 1 नए मामलों की पुष्टि हुई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के 39 जनपदों में पहुंच चुका हैं. गुरुवार सुबह यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामलों की पुष्टि हुई. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 388 हो गई है. इनमें 207 लोग एक खास संगठन के हैं. गुरुवार सुबह आगरा में 20, लखनऊ में 4, सीतापुर में 2, हरदोई में 1 नए मामलों की पुष्टि हुई.

इस तरह उत्तर प्रदेश में अब आगरा में 84, लखनऊ में 33, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा ग्रेटर नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 3, मेरठ में 35, बरेली में 6, बुलंदशहर में 8, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 14, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इसके अलावा रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, हरदोई में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 12, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2, बदायूँ में 1 और रामपुर में 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. आगरा में 8, गाजियाबाद में 3, नोएडा में 12, लखनऊ में 5, कानपुर में 1, शामली में 1 और पीलीभीत में 1 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल 31 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. यूपी में कोरोना से अब तक 4 मौते हुई हैं जिनमें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा के 1-1 मरीज शामिल हैं.

Post Views : 306

यह भी पढ़ें

Breaking News!!