image

सिर पर था खून सवार, दिल्ली के शाहदरा थाने में युवक ने क्यों मचाया कोहराम

भारत भाटी नाम का 28 वर्षीय युवक पुलिस वालों के लिए काल बनकर आया शाहदरा थाने की साइबर सेल यूनिट में उसने पुलिसवालों को पर चाकू से हमले किए भाटी के हमले में छह पुलिस वाले घायल हो गए, एक ही हालत नाजुक है

 

नई दिल्ली: शाहदरा थाने की तीसरी मंजिल पर मौजूद जिले के साइबर थाने में बुधवार दोपहर कोहराम मच गया। एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर छह पुलिसवालों को जख्मी कर दिया। आरोपी 28 वर्ष का युवक भरत भाटी है जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। 2014 में एक एक्सिडेंट केस में उसका नाम जरूर आया है। इस केस की सुनवाई अभी चल रही है। ऐसे में पुलिस वाले भी हैरान हैं कि आखिर उसने ऐसी हरकत क्यों की। हालांकि, वह लगातार यही कह रहा था, 'तुम लोग ठीक से काम नहीं करते हो। मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।'इस सनक की वजह क्या, पता कर रहे हैं पुलिस वाले
पकड़े जाने के बाद हमलावर ने कहा कि वह शिकायत लेकर आया था, हालांकि उसके पास से कोई शिकायत पत्र नहीं मिला। एक अन्य पुलिस वाले ने बताया कि भाटी ने पूछताछ में बताया कि वह बीबीए ड्रॉपआउट हैं और ऑनलाइन बिजनस चलाता है। वह दूसरी कंपनियों में भी काम कर चुका है। उन्होंने कहा, 'उसके पिता कुछ वर्ष पहले ही गुजर गए थे। भाटी अपने भाई और बहन का ख्याल रखता है। वो सभी शहादरा के बलबीर नगर में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं।' भाटी के नाम पर पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वह थाने क्यों आया, वीडियो क्यों बना रहा था और पुलिस वालों पर चाकू से हमला क्यों किया? इन सब सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं।

तीसरी मंजिल पर जाकर मचाया कोहराम
घटना के वक्त थाने में तब आठ महिलाओं समेत कुल 20 लोग थे। शाहदरा के डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने कहा, 'भाटी दोपहर करीब 12.45 बजे थाने पहुंचा। वहां उसने स्टाफ से बातचीत की और तीसरी मंजिल पर चला गया। वहां उसने वीडियो बनाना शुरू किया। उसके पास चाकू था। जब उसे रोका गया तो उसने पुलिस वालों पर हमले करने लगा। हमारे स्टाफ घायल हैं। जो भी घायलों को बचाने सामने आया और आरोपी को रोकने की कोशिश की, उसे चाकू से निशाना बनाया गया।' उन्होंने आगे कहा, 'जब हमलावर थाने से भागने की कोशिश की तब संतरी ने गेट बंद कर दिया। दो-तीन पुलिस वाले उसके पकड़ने दौड़े। उन्होंने उससे चाकू छीनकर गिरफ्तार कर लिया।'

पुलिस वालों से काफी नाराज दिखा हमलावर
बहरहाल, आरोपी जब थाने पहुंचा तब हेड कॉन्स्टेबल दीपक एक शिकायतकर्ता को सुन रहे थे। महिला स्टाफ भी थी। इस दौरान भरत फोन से विडियो बनाने लगा। दीपक ने वीडियो बनाने की वजह पूछी तो गाली-गलौज करने लगा। दीपक पकड़ने लगा तो उसने किचन वाला बड़ा चाकू निकालकर हमला कर दिया। दीपक को तीन जगह चाकू लगा। बचाव में आए सिपाही अमित को भी चाकू मार दिया। इसके बाद सीढ़ियों की ओर भागा। होमगार्ड रवि वर्मा और मनीष पकड़ने लगे तो उन पर भी वार किया।

Post Views : 227

यह भी पढ़ें

Breaking News!!