image

75% उछलकर 115 रुपये तक जा सकते हैं Zomato शेयर, एक्सपर्ट बुलिश

जेपी मॉर्गन ने Zomato के शेयरों को 115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा शेयर से कंपनी के शेयरों में 75 फीसदी का उछाल आ सकता है। जोमैटो के शेयर मंगलवार को 60.55 रुपये पर बंद हुए हैं।

जोमैटो (Zomato) के शेयर मंगलवार को 8 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 60.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 दिन में जोमैटो के शेयरों में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयरों पर बुलिश है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ब्लिंकिट (Blinkit) की डील के बाद भी जोमैटो के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो की इस डील को आकर्षक रणनीतिक कदम बताया है।  

जोमैटो के शेयरों को मिला 115 रुपये का टारगेट
जेपी मॉर्गन ने Zomato के शेयरों को 115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा शेयर से कंपनी के शेयरों में 75 फीसदी का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि FY23, FY24 और FY25 में जोमैटो के रेवेन्यू में क्रमशः 10 पर्सेंट, 18 और 19 पर्सेंट का उछाल आएगा। फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो ने हाल में एक्सप्रेस डिलीवरी फर्म Blinkit(पहले नाम ग्रोफर्स) को ऑल-स्टॉक डील में 4447 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 57% की गिरावट
जोमैटो के शेयरों में इस साल अब तक 57 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इस साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में जोमैटो के शेयर 141.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2022 को एनएसई में 60.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयर करीब 56 फीसदी लुढ़के हैं। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 169 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 50.05 रुपये है।

Post Views : 388

यह भी पढ़ें

Breaking News!!