image

उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

हत्यारों को एक माह के अंदर फांसी मिले : विश्व हिन्दू परिषद

भीलवाड़ा।  अंतररास्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर नृशंस हत्या की गई है । उदयपुर में हत्या के बाद हत्यारों ने धमकी भरा विडीयो भी जारी किया। भीलवाड़ा में हत्या के विरोध में व्यापारियो ने ज्ञापन देने के पश्चात हि अपने अपने प्रतिष्ठान खोले। और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमे मांग की गयी। कि विगत कई दिनों से हिंदुओं की निर्मम हत्या का सिलसिला जारी है। इन हत्याओं के पीछे कोई न कोई पाकिस्तानी जिहादियों का हाथ  की संभावना लगती है अतः एसी मानसिकता वाले जिहादियों को ढूंढ कर एक माह में फास्ट कोर्ट लगाकर फांसी की सजा दी जाए । एवं उदयपुर की जो घटना, दर्दनाक घटना है उनके हत्यारों को एक माह के अंदर फांसी मिले। 
परिवार को 31 लाख का मुआवजा मिले, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले और ऐसी जिहादी मानसिकता वाले लोगों का राजस्थान में आर्थिक बहिष्कार किया जाए।ऐसी मांग अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सरकार से करता है। ऐसी मानसिकता के सभी लोगों को ढूंढ कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे इनके पीछे कौन है, साजिशकर्ता कौन है ऐसे लोगों की पहचान कर राजस्थान में ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले कौन हैं। ऐसे लोगों को भी फांसी हो। तबलिग जमात ,अहले हदीथ,दावते इस्लाम,दारूल उलूम देवबद से हत्यारों का सम्बंध ढूँढा जायँ।-ताकि भविष्य में ऐसे कुकृत्य करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का संभल सहयोग ना मिल सके ऐसी सरकार व्यवस्था करें। केंद्र और राज्य सरकार इस्लामिक जिहादी मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाय। विरुद्ध इसराइल की भाती युद्ध करे

मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाय
ज्ञापन में अंतररास्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली,महानगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,राष्ट्रीय बजरंगदल के विभाग अध्यक्ष मुकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष दीपक बैरवा,राष्ट्रीय मजदूर परिषद
जिला अध्यक्ष पूरण तेली,जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल खटीक,नगर महामंत्री कमलेश  आदि उपस्थित थे।

(धर्मेन्द्र कोठारी)

Post Views : 382

यह भी पढ़ें

Breaking News!!