image

योगी ने चित्रकूट में किया पौधारोपण 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनेक योजनाओं ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इनमें से कई विश्व स्तर पर भी प्रतिष्ठित हुई है. वन महोत्सव में पौधरोपण इसी प्रकार का अभियान रहा है. उनके पिछले कार्यकाल में सौ करोड़ पौधों का रोपण किया गया. दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने के बाद पच्चीस करोड़ पौधे रोपित किए गए.अभी दस करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे. आदित्यनाथ चित्रकूट के विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत मडै़यन के मजरा सेहरिन के पास वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण जन आंदोलन  2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मटदर प्रथम वन ब्लाक में पीपल, बरगद, पाकड़ हरिशंकरी के पौधे रोपित किए।  उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में पांच करोड़ पौधों को रोपित किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त, 2022 को पांच करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75-75 पौधों के रोपण का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। वन विभाग द्वारा सौ वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को 
संरक्षित करने का कार्य कराया जा रहा है।

Post Views : 260

यह भी पढ़ें

Breaking News!!