image

CBSE: ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इन 5 लिंक पर देख सकेंगे 10वीं-12वीं के परिणाम

CBSE Class 10, 12 board results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षा के परिणाम की तारीखों पर घोषणा अभी तक नहीं की है। 32 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई टर

CBSE Class 10, 12 board results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं-12वीं के टर्म 2 की परीक्षा के परिणाम की तारीखों पर घोषणा अभी तक नहीं की है। 32 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई टर्म 2 के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित की जाएगा, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक आने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

रिजल्ट से जुड़ी तमाम अटकलों के बीच, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि बोर्ड परिणाम जल्द जारी करेगा। परिणाम जारी होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें, 10वीं-12वीं के परिणाम सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जारी किए जाएंगे।  वहीं जब रिजल्ट जारी होने के बाद अक्सर वेबसाइट क्रैश कर जाती है। ऐसे में हम छात्रों को उन वैकल्पिक वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप 10वीं-12वीं के परिणाम देख सकते हैं। यहां देखें वेबसाइट्स के बारे में -

1- parikshasangam.cbse.gov.in

2- Digi locker

3- UMANG app

4- www.results.gov.in

5 - www.digilocker.gov.in

CBSE 10th-12th Result 2022:  जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और  cbseresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- "CBSE 10th-12th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4-  आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Post Views : 262

यह भी पढ़ें

Breaking News!!