image

खंदौली में गंदा पानी घरों में घुसने के कारण पलायन करने को मजबूर हुए गांव वासी

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। खंदौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत पोईया के मजरा टर्रकपुर में गंदा पानी घरों में घुसने के कारण गांव वासी पलायन करने को विवश। गांव के गंदे पानी का समुचित निकास न होने के कारण नालियों का पानी हाथरस रोड से जलेसर रोड को जोड़ने वाले रास्ते में भरने के कारण नगला महाराम,वास इंद्रा,आविदगढ़, आदि गांवों का संपर्क टूट गया है। नालियों का गंदा पानी जाटव समाज व प्रजापति समाज के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है।पानी भराव के कारण कई मकान गिरने की हालत में हो गए है। मुहल्ले में हनुमानजी के मंदिर में पूजा करने के लिए इसी पानी मे होकर जाना पड़ता है। 

ग्रामीणों ने आज फैसला लिया है कि अगर हमारी समस्या को जल्दी हल नहीं किया तो हम पहले अनशन करेंगें। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय झंडा न लगा कर अपने अपने घरों पर काले झंडे लगा कर हमेशा के लिए गांव टर्रकपुर से पलायन कर जाएंगे। गांव के छीतर सिंह प्रजापति सहित सभी ने बताया कि गांव से 400 मीटर दूर बड़ा तालाब ( रामताल) तक पक्की नाली बना कर गंदे पानी को पहुँचा दिया जाय तो समस्या का हल हो जाएगा। गंदे पानी से पातीराम,वीरेन्द्र, दुर्गा, मुन्ना लाल, पप्पू ,राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, राजवीर सिंह , मुन्ना, रामवीर,प्रजापति समाज व भीकम सिंह,होती लाल, किशन लाल ,जगदीश, लक्ष्मण, बबलू, नवाब सिंह,सत्यभान जाटव समाज के साथ रामगोपाल नाई ठाकुर पलायन करने को मजबूर हैं।

Post Views : 231

यह भी पढ़ें

Breaking News!!