image

जन्म दिवस पर पांच पौधे लगाने की परंपरा को आत्मसात करे भारतीय समाज : विजय शिवहरे

सन्तोष शर्मा

आगरा । दिनोंदिन बढ़ रहे पर्यावरणीय संकट के मद्देनजर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर कम से कम 05 पौधे लगाकर मां भारती का श्रृंगार करने की परंपरा को आत्मसात करना चाहिए ।  तभी हम भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने में सफ़ल हो सकेंगे ।      
           उक्त आशय के उद्गार भारतीय जनता पार्टी के आगरा / फिरोजाबाद सीट से एमएलसी विजय शिवहरे ने अपने जन्म दिवस पर योगी यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क पर आयोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के पुत्र डॉ अलौकिक उपाध्याय ने भी बृक्षा रोपण कार्य किया । उन्होंने अपने संयुक्त अभियान में 51 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया । डा. उपाध्याय ने  पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में एमएलसी विजय शिवहरे के विशिष्ट योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें पर्यावरण का सजग प्रहरी बताया । 
           इस अवसर पर सौनू शर्मा, अर्जुन उपाध्याय, नरेश प्रजापति, सुमित भोला, जितेन्द्र धाकड़, खेमचंद धाकड़, कृष्णा माहौर, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह धाकड़, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे ।

Post Views : 278

यह भी पढ़ें

Breaking News!!