image

सिस्टम सुधार संगठन ने ब्लॉक एत्मादपुर पर किया मुख्य विकास अधिकारी का घेराव

डीके श्रीवास्तव

आगरा।तहसील प्रशासन एत्मादपुर द्वारा मौजा खांडा के मजरा नगला हरिराम में जबरन तरीके से आम रास्ते को खत्म करके आबादी की जगह पर खोदे जा रहे तालाब के विरोध में सिस्टम सुधार संगठन ने आज ब्लॉक एत्मादपुर पर किया मुख्य विकास अधिकारी का घेराव .. आपको बता दें कि पहले संगठन द्वारा विकास अधिकारी कार्यालय आगरा का घेराव किया गया था जहां पर सीडीओ साहब से फोन पर वार्तालाप की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि मैं तहसील एत्मादपुर पर मौजूद हूं आप लोग यही मुझसे बात कर ले और समस्या को अवगत करा दें, जब हम लोग तहसील पर पहुंचे तो सीडीओ साहब तहसील से निकलकर ब्लॉक पर पहुंच चुके थे तो उसके पश्चात हम ब्लॉक पर सम्मानित किसान बंधुओं के साथ पहुंचे, जहां पर सीडीओ साहब से सम्मानित किसान बंधुओं की काफी गर्मा गर्मी हो गई, क्योंकि सीडीओ साहब ने समस्या को तहसील से संबंधित बता दिया था आपको बता दें कि पंचायत सचिव खांडा व वीडियो खंदौली एवं एपीओ मनरेगा तथा नायब तहसीलदार एत्मादपुर  द्वारा बताया गया था कि जो आबादी की जगह में तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह सीडीओ साहब के आदेश पर किया जा रहा है यह हमारे द्वारा सीडिओ साहब से पूछा गया था कि क्या आप के आदेश पर बिना स्वरूप चेंज किए आबादी की जगह पर तालाब खोदा जा रहा है और यदि तालाब खोदा जा रहा है तो क्या जेसीबी से खोदा जाएगा इसी पर सीडीओ साहब गरम हो गए । आपको बता दें कि गांव वाले तथा संगठन भी यही चाहता है कि गांव में तालाब बने क्योंकि गांव में कोई भी तालाब नहीं है गांव में तालाब के लिए संगठन द्वारा विगत 3 वर्षों से लगातार ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन किए जा रहे थे लेकिन तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन ने कह देता था कि उस गांव में तालाब कोई भी नक्शे में नहीं है इसलिए तालाब का निर्माण नहीं किया जा सकता है अब ना जाने कौन सी शक्ति आ गई है जिसके माध्यम से आबादी की जगह में बिना नक्शे के तालाब खुदा जा रहा है तथा गांव वाले भी चाहते हैं कि तालाब को दें लेकिन आबादी की जगह की पैमाइश के साथ 1962 से आम रास्ता है जिसको तहसील प्रशासन द्वारा खत्म किया जा रहा है और तालाब का निर्माण कराया जा रहा है संगठन तथा गांव वाले चाहते हैं कि पहले पैमाइश पैमाइश के पश्चात रास्ता वही यथास्थिति रहे उसके पश्चात तालाब का निर्माण कार्य किया जाए लेकिन तहसील प्रशासन तथा ब्लॉक खंदौली प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है वह शास्त्री को खत्म करके तालाब का निर्माण कार्य करा रहा है यह तो वही बात हो गई कि जब चने थी तब दांत नहीं और जब दांत हैं तब चने नहीं अर्थात जब रास्ता था तब तालाब नहीं और जब तालाब होगा तो रास्ता नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं चलने वाला है यदि रास्ता नहीं रहा और रास्ते को खत्म किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बीके सिंह, प्रदेश महामंत्री आरएस सेगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह परमार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, जिला महासचिव गिर्राज सिंह नौहवार, जिला मंत्री टिंकू पुंडीर, ब्लॉक अध्यक्ष खंदौली मानवेंद्र सिंह त्यागी, कन्हैया सौलंकी, हिरदेश यादव, संतोष सविता,रामसेवक सिंह नागर,आदित्य बघेल, सिले सविता , कमल सिंह यादव, ब्रजवासी यादव आदि समस्त सम्मानित ग्रामवासी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे ।

Post Views : 394

यह भी पढ़ें

Breaking News!!