image

पीड़ित परिवारों के लिए पुलिस अधीक्षक से मिली पीली सेना

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। सशक्त पीली सेना के बैनर तले पुलिस अधीक्षक आगरा से मुलाकात करने गए साथ कुछ पीड़ित महिलाएं थी जिनके साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा है वह लोग वाल्मिक समाज से थे और दूसरा पक्ष जाटव समाज से जो कृष्णा कॉलोनी निवासी जीवनी मंडी के हैं उनकी बेटी को लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा था उन्होंने कई बार थाना छत्ता में तहरीर दी पर उनको ही धमका कर भगा दिया गया उनकी बेटी को स्कूल जाने से रोका जा रहा था उन्हें गुंडे द्वारा धमकी दी जा रही है कि हम तेजाब डाल देंगे वह लड़की के परिवार वाले बहुत बहुत ज्यादा परेशान है और पुलिस की कार्यवाही से निराश भी है ऐसा ही एक मामला कौशलपुर का है जो वाल्मिक समाज से हैं उस परिवार में माता-पिता के अलावा दो बेटे हैं वहां कुछ असामाजिक तत्वों के लोग रोज उनके दरवाजे पर जुआ शराब अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं उनको परेशान करना उनका मकसद है और उन्होंने कई बार तहरीर भी दी है पर उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उन लोगों ने इस बात से चढ़कर उनके बेटों को जान से मारने की कई बार धमकी दी है वह परिवार भी बहुत डरा हुआ है दोनों ही परिवार बहुत गरीब परिवार हैं आगरा पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पीली सेना को यह विश्वास हो गया है कि उन परिवारों को न्याय मिलेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होगी पुलिस कप्तान ने आश्वासन भी दिया है कि इस पर कड़ी कार्यवाही होगी अगर उन परिवारों को न्याय नहीं मिला तो पीली सेना उनके साथ हर वक्त खड़ी है हर लड़ाई में उनके साथ है पीली सेना के  साथ मिलने वालों में अनु देवी मंजू रानी गोपाल शर्मा आरिफ खान फरहान चौधरी एहसान कुरेशी जीशान अहमद सुमित्रा ममता बघेल दानिश खान आदि मौजूद रहे।

Post Views : 297

यह भी पढ़ें

Breaking News!!