image

गुरुपूर्णिमा पर्व पर अभा साहित्य परिषद द्वारा सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न

विनोद सिंह

अम्बेडकर नगर महू (म.प्र.) - गुरुपूर्णिमा पर्व पर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन अभा साहित्य परिषद, महू के तत्वाधान में कार्यक्रम कवि गगन खरे के निज निवास पर संपन्न हुआ। आयोजन में विशिष्ट अतिथि श्री रामलाल जी प्रजापति (वरिष्ठ पत्रकार) एवं आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राधेश्याम गोयल ने की। 

श्री प्रजापति जी ने गुरु पूर्णिमा पर्व की महत्वता पर प्रकाश डालते हुये गुरू विना ज्ञान संभव नहीं ...अपने उदबोधन द्वारा मर्मज्ञान समझाया। 

आयोजन का सफल संचालन शायर यश कौशल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कवित्री गीतकार श्रीमती राजलक्ष्मी मोहंती के द्वारा मधुर कंठ से सरस्वती वंदना सुनाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पीथमपुर से पधारे कवि रविन्द्र तंवर ने ओजस्वी कविता सुना कर दाद बटोरी। हास्य के जाने-माने कवि व्यंग्यकार भगवान दास तरंग जी ने सभी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया आगे क्रमानुसार कवि पवन जोशी , रामगढ़ ने हास्य के मनहरण छंद सुना कर श्रोताओं को खूब हंसाया उसके बाद कवि अनिरुद्ध कुशवाहा ने श्रृंगार पर मुक्तक सुना कर माहौल खुशनुमा बना दिया। ग़ज़ल कार डा.विमल सक्सेना ने गजल और हास्य मुक्तक की प्रस्तुति दी।

कवि गीतकार विनोद सिंह गुर्जर के द्वारा "गुरू ज्ञान बिन अज्ञानी, सुन जीवन की अमृत वानी" एवं भगवान राम पर गीत सुना कर माहौल भक्तिमय कर दिया।

उसके बाद काव्य पाठ में संचालन कर रहे कवि यश कौशल जी को काव्य पाठ हेतु बुलाने के लिए कार्यक्रम का संचालन भार संभालते हुए कवि विनोद सिंह गुर्जर ने आह्वान किया । शायर यश कौशल ने श्रृंगार पर ग़ज़ल पढ़ कर खूब दाद बटोरी । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि राधेश्याम जी गोयल ने मालवी भाषा में गीत और ग़ज़ल प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन परिषद के उपाध्यक्ष विनोद सिंह गुर्जर ने सभी की सहभागिता पर आभार व्यक्त किया और आयोजन स्वल्पाहार के साथ संपन्न हुआ।

Post Views : 307

यह भी पढ़ें

Breaking News!!