image

खंदौली में शराब को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में दबंगों की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली एक ढाबा पर शराब को लेकर जमकर लाठी-डंडे और फिर से चले जिसमें कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन वहां कोई डॉक्टर न होने के कारण उनका उपचार नहीं हो पा रहा है

मामला थाना खंदौली क्षेत्र के गांव उस्मानपुर आगरा जलेसर रोड पर कौशल ढाबा पर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए ढाबा संचालक का कहना था कि कावड़ यात्रा के दौरान डीजे लगाया गया था सभी खंदौली क्षेत्र के कुछ लोग दूसरे ढाबे पर शराब पी रहे थे और वहां पहुंच गए कि आवाज कम करो इसी बात को झगड़ा हो गया कहासुनी हुई उसके बाद लाठी-डंडे फिर से चलाए गए लेकिन दूसरे ढाबे के लोगों का कहना है कि इसी ढाबे पर शराबियों को शराब पिलाई जाती है शाम होते ही शराबियों की महफिल लगने लगती है शराबियों में कहासुनी हो गई थी उसी बात पर दोनों तरफ से लाठी डंडे पर से चलाए गए उसमें कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया लेकिन कोई डॉक्टर ना होने के कारण उनका उपचार नहीं हो पा रहा है

अस्पताल पर नहीं मिले डॉक्टर

एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस द्वारा रात को ही घायलों को पहुंचाया गया था लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं था घायलों का उपचार नहीं हो सका न मेडिकल आखिरकार स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि में इस प्रकार की व्यवस्था क्यों नहीं होती स्वास्थ्य अधिकारी इस तरफ ध्यान क्यों नहीं देते शाम होते ही स्वास्थ्य केंद्रों से अधीक्षक चले जाते हैं और कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं रहता मंगलवार 10:30 बजे तक पीड़ित लोग स्वास्थ्य केंद्र पर ही मेडिकल के लिए बैठे हुए थे लेकिन उनका मेडिकल नहीं हो पा रहा आखिरकार इस प्रकार की व्यवस्था कब तक चलती रहेगी

ढाबा पर शराब के जाम छलकते

खंदौली क्षेत्र में रोड किनारे तमाम ढाबा हैं जिन पर शाम होते ही शराबियों की महफिल जमने लगती है खुलेआम शराब के जाम छलकते दिखाई देते हैं लेकिन इन पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाता जब कोई मामला होता है तब पुलिस सक्रिय होती है कुछ वर्ष पहले भी इसी प्रकार के झगड़े सामने आए थे अब देखना होगा कि आखिरकार पुलिस क्या कार्रवाई करेगी

जुआरियों को मिलता है संरक्षण

जुआरी जुआ खेलकर शाम को जब घर के लिए जाते हैं तो पहले ढाबा पर खाना खाते हैं वहां जुआरियों के लिए सब प्रकार की व्यवस्था होती है शराब से लेकर मांसाहारी तक की व्यवस्था ढाबा संचालक करते हैं

Post Views : 372

यह भी पढ़ें

Breaking News!!