image

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली में पेट्रोल डीजल सस्ता, यूपी में आज तेल के दाम पढ़ें

: यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, बरेली, प्रयागराज में आज यानी 21 जुलाई गुरुवार को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दाम पढ़ें।

तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हुई। लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 97.16 और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर है। 

मेरठ में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.41 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यही गोरखपुर में पेट्रोल 96.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Post Views : 261

यह भी पढ़ें

Breaking News!!