image

सिरसागंज डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित 

सचिन जैन

फिरोजाबाद।  सिरसागंज में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिठाई एवं फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक देवशरण आर्य ने बताया कि स्कूल का परिणाम शति-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी सफल बच्चों का माल्यार्पण के द्वारा स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की।है

बता दे यूपी में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही फिरोजाबाद के तमाम स्कूलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को खुशियों से भर दिया  तो  वही फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी  के  अधिकांश छात्र छात्राओं मैं यूपी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पूरा श्रेय  गुरुजन एवं माता पिता को समर्पित क्या है वहीं सभी सफल बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से बधाइयां देते हुए विद्यालय में स्वागत और अभिनंदन किया गया। जिसमें डिवाइन की इण्टरमीडिएट की टॉपर छात्रा सुहानी जैन ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। वहीं स्नेहा जादौन 93.8, गुलशन 93.4, अनुष्का गुप्ता 92.6, आदित्य प्रताप 92.4, जितेन्द्र प्रताप सिंह 91.8 प्रतिशत पाकर मेधावियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा छात्रा अंचल जैन, रिया शर्मा, छात्र विश्वेन्द्र, सम्यक जैन, रिषभ जैन, अनुराग सिंह, संकेत शर्मा ने बेहतर प्रतिशत प्राप्त किया है। इन सभी  मेधावियों ने हमारे एस के एच न्यूज चैनल के संवाददाता से   बात चीत के दौरान   इस सफलता का मुख्य श्रेय  माता-पिता और गुरुजनों का रहने की बात कही 
वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक देवशरण आर्य ने बताया कि स्कूल का परिणाम शति-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी सफल बच्चों का माल्यार्पण के द्वारा स्वागत करते हुए मुंह मीठा करा कर उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Views : 325

यह भी पढ़ें

Breaking News!!