image

स्कूलों के साथ अन्य वाहनों की फिटनेस न मिले तो उन्हें तत्काल सीज करें

इंडिया समाचार 24

आगरा। स्कूलों के साथ अन्य वाहनों की फिटनेस न मिले तो उन्हें तत्काल सीज करें। दुर्घटनाओं का प्रतिशत घटाकर आधे पर लाने के प्रयास हों। एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग अपनी-अपनी सड़कों के ब्लैक स्पाट चिन्हित करें। ये निर्देश शनिवार को प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान दिए।स्कूलों के साथ अन्य वाहनों की फिटनेस न मिले तो उन्हें तत्काल सीज करें। दुर्घटनाओं का प्रतिशत घटाकर आधे पर लाने के प्रयास हों। एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग अपनी-अपनी सड़कों के ब्लैक स्पाट चिन्हित करें। ये निर्देश शनिवार को प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि दुर्घटनाओं का प्रतिशत घटाया जाए। इस दिशा में तत्काल प्रयास शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तमाम वाहन अनफिट सड़कों पर फर्राटा भरने की शिकायतें मिल रहीं हैं। प्रमुख सचिव ने अतिक्रमण को भी हटाए जाने के निर्देश दिए। स्कूलों और कालेजों में जागरुकता अभियान चलाया जाए। शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, आरटीओ पीके सिंह, आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह‌, एआरटीओ प्रशासन एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अशोक कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, पीडी एनएचएआई संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

इनकी भी समीक्षा की

-15 वर्ष पुराने वाहनों पर की गईं कार्रवाई

-तीन हजार किग्रा से नीचे के डीजल लोडर वाहनों पर कार्रवाई

-प्रदूषण समाप्त होने वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई

-ओवरलोड, अनाधिकृत संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

-मोबाइल, ईयर फोन का प्रयोग कर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई

 

Post Views : 291

यह भी पढ़ें

Breaking News!!