image

सदस्यता शुल्क के संबंध में लुआक्टा की बैठक में बनी सहमति 

इंडिया समाचर 24

लखनऊ। लुआक्टा कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक आहूत हुई। उक्त बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्रदेश शिक्षक संघ (फुपुक्टा) की 10 जुलाई 22 को श्री जेएनपीजी कॉलेज, लखनऊ में आहूत बैठक मे फुपुक्टा के लंबित अधिवेशन एवं चुनाव को लखनऊ के कालीचरण महाविद्यालय, लखनऊ में 24 एवं 25 सितंबर 22 में संपन्न किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 
लुआक्टा की बैठक में  निम्न प्रस्तावों पर सहमति बनी है :
  1.  फुपुक्टा प्रस्ताव के आधार पर फुपुक्टा को 4 वर्ष का अवशेष सदस्यता शुल्क  दिया जाना है । 
   2-- फुपुक्टा की बैठक में फुपुक्टा द्वारा अधिवेशन/ चुनाव हेतु प्रति सदस्य चार वर्ष 60/₹ प्रतिवर्ष की दर से 240/₹ एवं एआईफुक्टो का प्रति सदस्य 20/₹ प्रतिवर्ष  कुल 80/₹ एवं प्रति 15 शिक्षक पर एक डेलीगेट हेतु 500/ प्रस्ताव पारित किया गया ।
3--  नेशनल पी जी कॉलेज ,लखनऊ में लुआक्टा आम सभा बैठक  30अक्टूबर 2021 में लुआक्टा का कार्यकाल  तीन वर्ष ,तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त  चार जिले रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर के शिक्षक साथियो को सदस्य बनाये जाने, तथा साथियो से समन्वय स्थापित करने हेतु छह माह का समय, तत्पश्चात लुआक्टा का चुनाव कराये जाने एव चार जिलों के नये शिक्षक साथियो से वर्ष 2021 से सदस्यता शुल्क लिये जाने एवं वार्षिक सदस्यता शुल्क 100/ ₹प्रति वर्ष  से बढ़ाकर 300/ ₹ प्रति वर्ष एव नवनियुक्त शिक्षक साथियो को लुआक्टा की नवीन सदस्यता शुल्क 50/₹ से बढ़ाकर 100/₹ किए जाने पर सहमति बनी थी।
4-- लुआक्टा द्वारा अपनी वार्षिक सदस्यता शुल्क से प्राप्त धन से ही फुपुक्टा एवं एआईफुक्टो की सदस्यता शुल्क ,डेलीगेट शुल्क का भुगतान किया जाता है । इस प्रकार  इन दोनो संगठन के शुल्क को  सम्मिलित करके ही लुआक्टा द्वारा अपनी वार्षिक सदस्यता शुल्क ली जाती है। 
5-- अवगत कराना है कि लुआक्टा कार्यकारिणी का 2019 माह फरवरी में चुनाव आयोजित हुआ था। अतः वर्ष 2019 का सदस्यता शुल्क लिया जा चुका है। वर्ष 2020, 21 एव 22 का चंदा अवशेष है ।
6--इस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय से  सहयुक्त लखनऊ जिले के अंतर्गत महाविद्यालयों के शिक्षकों साथियो से लुआक्टा का निम्न सदस्यता शुल्क प्राप्त किया जाना है :--
वर्ष --2020 -  300/ ₹
वर्ष --2021 -  300/ ₹
वर्ष --2022    300/₹ 
 ------------------------
     कुल योग-- 900/ ₹   
 7--यह भी अवगत कराना समीचीन है कि नवनियुक्त ऐसे शिक्षक साथी जिन्होंने 2021 या उसके बाद कार्यभार ग्रहण किया है उनके द्वारा अवशेष वर्ष एव 100₹ नवीन सदस्यता शुल्क प्राप्त किया जायेगा, अर्थात 2021 के शिक्षक साथी की सदस्यता शुल्क 700₹ 2022 मे नियुक्त शिक्षक साथी की सदस्यता शुल्क 400₹  प्राप्त किया जायेगा ।
  8--वर्तमान में लुआक्टा के परिक्षेत्र में चार नये जिलों से जुड़े शिक्षक साथियो को अवगत कराना है कि लुआक्टा द्वारा कूटा  से  फुपुक्टा एव एआईफुपुक्टो के सदस्यता शुल्क की मांग की गई थी । कूटा द्वारा अवगत कराया गया है कि कानपुर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र की महाविद्यालय की इकाइयों द्वारा फुपुक्टा को सीधे सदस्यता शुल्क प्रदान किया जाता है एव एआईफुक्टो की धनराशि सहित कूटा का सदस्यता शुल्क भी शिक्षक साथियो द्वारा उपलब्ध नही कराया गया है । कूटा द्वारा अद्यतन कोई भी सदस्यता शुल्क लुआक्टा को उपलब्ध नही कराया गया है ।
9-- रायबरेली, हरदोई, सीतापुर एव लखीमपुर के शिक्षक साथियो की सदस्यता शुल्क निम्नवत है---
फुपुक्टा के चार वर्ष का सदस्यता शुल्क -------  320/₹ 
 वर्ष 2021 ----300/₹
वर्ष 2022 -----300/₹
-------------------------
कुल योग-----920/₹

10-- नये जिले के नवनियुक्त शिक्षक साथी द्वारा यदि वर्ष 2018 मे कार्यभार ग्रहण किया गया है तो सदस्यता शुल्क 840/₹, वर्ष 2019 में नियुक्त शिक्षक साथी द्वारा  760/ वर्ष 2020 में नियुक्त शिक्षक साथी द्वारा 680/₹ वर्ष 2021 में नियुक्त शिक्षक साथी द्वारा  600/₹ वर्ष 2022 मे नियुक्त साथी 400/₹ सदस्यता शुल्क देय होगा ।
11--लुआक्टा कार्यकारणी द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 22 निर्धारित की गई । अंशु केडिया ने 
सभी शिक्षक साथियो से लुआक्टा का सदस्यता शुल्क  दिनांक 31 जुलाई 22 तक चेक द्वारा LUACTA के नाम या नगद देने की अपील की है.

Post Views : 296

यह भी पढ़ें

Breaking News!!