image

जनता की शिकायतों को गंभीरता से न लेना तीन दरोगाओं को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

इंडिया समाचार 24 - आगरा

आगरा। जनता की शिकायतों को गंभीरता से न लेना तीन दरोगाओं को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने शिकायतों के आधार पर तीनों को लाइन हाजिर कर दिया। आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मिली शिकायतों में गोपनीय जांच चल रही है। शिकायतें सही निकलीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है।एसएसपी ने एसएसआई सिकंदरा जितेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज दूरा (फतेहपुरसीकरी) ज्ञानेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज कस्बा सीकरी सुनील तोमर को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दरोगाओं के खिलाफ सुविधा शुल्क लेने की शिकायत भी मिली थी। जनता के लिए जारी किए गए व्हाट्स एप नंबर 9454458046 पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिन शिकायतों में पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप हैं उन पर तत्काल जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे पुलिस कर्मी भी निशाने पर हैं जो थाने आए पीड़ित को टहला देते हैं। उसकी शिकायत नहीं सुनते। उसे गुमराह करते हैं। अभी तक 400 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। दो दर्जन शिकायतों में जांच चल रही है। उन्होंने बताया मिली शिकायतों में गोपनीय जांच चल रही है। शिकायतें सही निकलीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है।

Post Views : 255

यह भी पढ़ें

Breaking News!!