image

संगठित और सहयोग से ही होगा समाज का कल्याण: कुर्मी महासभा

डीके श्रीवास्तव

आगरा। अगस्त माह की मासिक बैठक पोस्टमास्टर उपेंद्र कुमार के निज निवास आवास विकास पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ आगरा में आए नए पदाधिकारियों एवं कुर्मी महासभा में बनाई गई नई कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आगरा मंडल के प्रभारी डॉ बी.के. सिंह एंव प्रदेश सचिव प्रो.वी.के.सिंह  ने सभी को संगठन मजबूत करने और समाज में हर कदम पर एक दूसरे का सहयोग करने की बात की। इसके साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों ने कुर्मी सभा की मीडिया प्रभारी पायल कटियार के बेटे के साथ होने वाली घटना को लेकर अधिकारियों द्वारा अबतक कोई कार्रवाई न करने पर आक्रोश भी व्यक्त किया गया। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। 
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष जुग्गी लाल वर्मा  एंव जिला महासचिव पीयूष कटियार ने किया।इस अवसर पर श्री अरेन्द्र सिंह,श्री अतीन्द्र कटियार,डा.आदर्श सचान,डा. ज्ञानेन्द्र सिंह,डा.प्रवीन सिंह, अर्चना सिंह पटेल,पायल कटियार ऊषा वर्मा,अलका वर्मा,एंव काफी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Post Views : 352

यह भी पढ़ें

Breaking News!!