image

आगरा में जन मानव उत्थान समिति द्वारा महिलाओ, किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित कर किया जागरूक

डीके श्रीवास्तव

आगरा। जब मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आवाहन पर आज जिला आगरा की मलिन बस्तियों में लगभग सौ बेटियों को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति आगरा की अध्यक्ष दीपिका ने बताया कि जन मानव  उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के आव्हान पर संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक सैकड़ों बेटियों को उन दिनों में किस प्रकार  अपने को स्वच्छ व स्वस्थ रख सकते हैं तथा अनेक यौन बीमारियों से कैसे बच सकते हैं इसी के साथ किस प्रकार से हम अपने भारत को स्वच्छ रख सकते हैं जगह-जगह जाकर मलिन बस्तियों में महिलाओं व  बेटियों को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है इसी के तहत जिला आगरा की जाटव कॉलोनी के आसपास मलिन बस्तियों में भी जन मानव उत्थान समिति की जिला आगरा इकाई की अध्यक्ष श्रीमती दीपिका ने मलिन बस्तियों में जाकर बेटियों व महिलाओं को उन दिनों के बारे में समझाया व उन्हें सेनेटरी पैड का उपयोग करने का तरीका भी बताया इस अवसर पर श्रीमती दीपिका के साथ जन मानव उत्थान समिति की कई सदस्य शामिल हुई संस्था के जिला उपाध्यक्ष श्रीमती जोली अग्रवाल व संस्था की महासचिव श्रीमती हेमलता शर्मा पुष्पा रानी श्रीमती सविता देवी कुं अंजू देवी आदि उपस्थित रहे

Post Views : 332

यह भी पढ़ें

Breaking News!!