image

विराट अखिल भारतीय तरंगगोष्ठी का आयोजन 

विनोद सिंह गुर्जर

काव्य मंजूषा साहित्य वल्लरी, महू इकाई के तत्वावधान में "शिव और सावन" विषय अंर्तगत अखिल भारतीय तरंगगोष्टी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखिका आदरणीय अमिता मराठे जी रही। कवियत्री मधु सिंह "महक", राजस्थान के द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ किया गया। कवियत्री मीना कुमारी जी, बिहार ने सुंदर संचालन किया। शिवजी की काव्य स्तुति करने वाले प्रतिभागीयों में कवि श्री एस. सी.अस्थाना, महू, कवि डॉ.विमल सक्सेना, महू, कवियत्री श्रीमती अमिता मराठे, इंदौर, कवि श्री यश कौशल, महू, कवि श्री विनोद सिंह गुर्जर, इंदौर, कवियत्री श्रीमती सपना सी. पी.साहू "स्वप्निल", इंदौर, कवि श्री रविन्द्र तंवर, बड़वाह। कवि श्री पवन जोशी, रामगढ़, कवियत्री श्रीमति मधु सिंह "महक", राजस्थान, कवियत्री डॉ.बीना सिंह "रागी", छत्तीसगढ़, कवियत्री रितु प्रज्ञा, दरभंगा, कवि श्री मनीष तिवारी मनी टैंगो, बिहार, कवियत्री श्रीमती डॉ.मीना कुमारी परिहार, बिहार, कवि श्री रामदास गुर्जर, राजस्थान, कवि श्री ओम प्रकाश कुशवाह, धामनोद,कवि श्री उत्तम तिवारी, सीतापुर, कवि श्री प्रवीण शर्मा 'ताल' , तेलंगाना, कवि दीपक दशोरे, खरगोन, वरिष्ठ कवियत्री प्रतिभा चंद्र, देवास ने अपनी अदभुत रचनाओं के द्वारा पूरा वातावरण शिवमय बना दिया।अंत में कवि श्री विनोद सिंह गुर्जर जी के द्वारा आभार व्यक्त तथा कवियत्री श्रीमती सपना सी. पी. साहू "स्वप्निल " द्वारा वित्सर्जन मंत्र के साथ आयोजन का समापन संपन्न हुआ।

Post Views : 356

यह भी पढ़ें

Breaking News!!