image

खंदौली में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

मुकेश पराशर

आगरा। खंदौली कस्बा सेमरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जो दिनांक 2/8/22 से 6/8/22 तक चला जिसमें कॉलेज के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ट्रेनर वीरेंद्र सिंह कुशवाह व विशाल कुमार सहायक जिला संगठन उपायुक्त आगरा ने छात्र-छात्राओं को ड्रिल मार्च पास्ट सेल्यूट गाठे बंधन प्राथमिक चिकित्सा फायर फाइटिंग टेंट पिचिंग रेस्क्यू विभिन्न प्रकार की तालियों का प्रशिक्षण दिया इसी कड़ी में हर घर तिरंगा के तहत कस्बा सेमरा मैं छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर एक रैली भी निकाली समापन समारोह के दौरान सभी छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान सेमरा संदीप कुमार ने वितरित किए इस दौरान उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया प्रधानाचार्य डॉ गोपाल दास शर्मा ने जीवन में शिक्षा का महत्व समझाया स्पोर्ट्स शिक्षिका शिल्पी तोमर का प्रशिक्षण शिविर में विशेष सहयोग रहा।

श्रीमती गीता सिन्हा श्रीमती श्रीमती सुधा प्रभा गुंजन शर्मा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा इसके अलावा नीरज परमार इशाक मोहम्मद अभिषेक परमार आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Post Views : 307

यह भी पढ़ें

Breaking News!!