image

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा, पेंटिंग व प्रदर्शनी का आयोजन

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय के द्वारा ललित कला संस्थान सिबिल लाइन्स संस्कृति भवन परिसर में एक पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका थीम हर घर तिरंगा रही इसमें आगरा के जाने-माने महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रूप से आगरा कॉलेज आगरा, आरबीएस कॉलेज आगरा, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा, ललित कला संस्थान, केंद्रीय विद्यालय आगरा, सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा आदि के छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा पोस्टर बनाए प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर मोहम्मद अरशद ने छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया, तथा देश के काम आने वाली भावना के साथ काम करने का आव्हान किया, इतिहास विभाग के प्रोफेसर बीडी शुक्ला टूरिज्म विभाग के प्रोफेसर यूएन शुक्ला, ललित कला संस्थान के डॉ मनोज कुमार ने इस प्रतियोगिता को कोऑर्डिनेट किया दीपक कुलश्रेष्ठ डॉक्टर सार्दुल मिश्रा, देवेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मी गौतम, अनिल कुमार गुप्ता ने व्यवस्थाएं संभाली निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागियों का चयन किया इस अवसर पर ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी जी ने ऑनलाइन होकर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया, तथा सभी राष्ट्रीय झंडा वितरण किये गए।

Post Views : 391

यह भी पढ़ें

Breaking News!!