image

खंदौली में सड़क पानी व कीचड़ से हुई लबालब, आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आगरा अलीगढ हाईवे पर जाने बाली सड़क पानी व कीचड़ से हुई लबालब, खंदौली क्षेत्र में पानी की निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से मुख्य सड़क पर पानी भरा रहता है। खंदौली मार्ग इन दिनों बारिश के कारण दलदल में परिवर्तित हो गयी है। सड़क पर कीचड़ एवं फिसलन होने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। उक्त मार्ग की मरम्मत की मांग लोग कई बार अधिकारियों व् नेतागड़ो से कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों को कीचड़ में ही आवागमन करना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर कीचड़ एवं दलदल होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद मरम्मत नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन है। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि मार्ग पर पैर रखना भी खतरे से खाली नजर नहीं आ रहा है जिससे लोगों को प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर उक्त मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। सड़क पर गन्दगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Post Views : 292

यह भी पढ़ें

Breaking News!!