image

 11 अक्टूबर को निकलेगी आवलखेड़ा में राम बरात, हनुमान ने दिया श्री राम बरात का घर घर निमंत्रण

आगरा

आगरा। परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली  आवलखेड़ा में श्री राम सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा 11 अक्टूबर को श्री राम बारात निकाली जाएगी जिसके लिए सोमवार को हनुमान जी द्वारा घर घर जाकर बरात में आने का निमंत्रण दिया गया सुबह प्राचीन तालेश्वर  महादेव मंदिर पर हनुमान जी पहुंचे और भोले जी के दर्शन कर राम बरात में आने के लिए निमंत्रण देने के लिए निकले उनके साथ समिति के पदाधिकारी एवं ग्राम के सैकड़ों लोग और बच्चे मौजूद रहे आवल खेड़ा ग्राम पंचायत के मजरो में भी निमंत्रण दिया गया

 नाजिम अली विष्णु बघेल हनुमान का स्वरुप बनकर ढोल नगाड़ा के साथ गली गली मोहल्ले मोहल्ले निमंत्रण देने पहुंचे जगह जगह गली-गली में महिला एवं पुरुषों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस बार राम बरात में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा 10 अक्टूबर को सीता जी का डोला 11 अक्टूबर को श्री राम बरात 12 को जनकपुरी महोत्सव का कार्यक्रम होगा दो दर्जन झांकियां शामिल होंगी सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है सीता ढोला में महिला बाउंसर की सुरक्षा में कार्य होगा श्री राम बरात का निमंत्रण पाकर नगरवासी अपने आप को भाग्यशाली महसूस करने लगे हनुमान बने सरूपी अपने को धन्य समझ रहे हैं कि श्री राम जी की बरात का निमंत्रण देने का सौभाग्य मिला है हर किसी को यह मौका नहीं मिलता 2 वर्ष कोरोनावायरस कारण राम बरात का आयोजन नहीं हो सका है इस बार भव्य राम बारात होगी मंगलवार से रामलीला का रिहर्सल सूरज फार्म हाउस में होगा

Post Views : 320

यह भी पढ़ें

Breaking News!!