image

बच्चों को डांटता था पड़ोसी, तो लुधियाना की महिला ने उसकी ढाई साल की बेटी को खेत में जिंदा दफनाया, अरेस्ट

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सलेम टाबरी इलाके (Salem Tabri) में एक 35 साल की महिला ने रविवार को अपने पड़ोसी की ढाई साल की बेटी को खेत में जिंदा दफना दिया. जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी नीलम (Neelam) को गिरफ्तार कर लिया है.

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सलेम टाबरी इलाके (Salem Tabri) में एक 35 साल की महिला ने रविवार को अपने पड़ोसी की ढाई साल की बेटी को खेत में जिंदा दफना दिया. जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी नीलम (Neelam) को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, नीलम और मृत बच्ची का परिवार शिमलापुरी (Shimlapuri) में रहते है और एक दूसरे के पड़ोसी है. मृतक बच्ची के पिता पंजाब पुलिस की इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में सीनियर कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत है. आरोप है कि नीलम ने इस अपराध को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि मृत बच्ची का पिता उसके बच्चों को गली में खेलने से रोकता था और उसके बच्चों को बुरी तरह डांटता था. हाल ही में इस बात को लेकर नीलम की बच्ची की पिता से बहस भी हुई थी. जिसके चलते नीलम ने पुलिसकर्मी की बेटी को मारकर बदला लेने का फैसला किया.

रविवार दोपहर में मौका देखकर नीलम ने बच्ची को अगवा कर लिया और अपनी स्कूटी पर बैठाकर सलेम टाबरी के एक खेत में ले गई. उसने एक छोटा सा गड्ढा खोदा और बच्ची को वहीं जिंदा दफना दिया.

देर शाम बच्चे के परिवार को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. ज्वाइंट सीपी (सिटी) तुरंत जांच के लिए मौके पर पहुंचे. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद नीलम को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा “हम महिला को खेत में ले गए और दबे हुए बच्चे को बरामद किया. बच्ची को तुरंत डीएमसी अस्पताल (DMC Hospital) ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है.”

 

Post Views : 275

यह भी पढ़ें

Breaking News!!