image

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, प्लास्टर की जगह कागज का गत्ता बांध कर जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हाथरस

हाथरस । स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सासनी सीएचसी पर एक मरीज के पैर में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर की जगह कागज का गत्ता बांध कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान पीड़ित युवक दो दिन तक इलाज के लिए भटकता रहा। एसीएमओ से शिकायत करने पर युवक को इलाज मिला सका। अब उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव धीमरपुरा निवासी निशांत का 13 नवंबर को कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने निशांत का पैर तोड़ दिया,जिससे निशांत घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया। सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर इस तरह से किया गया कि युवक के पैर में plaster की जगह कागज का गत्ता बांध भेजा गया। युवक के पास एक्ससरे एडवाइज की रेफर स्लिप न होने पर उसका एक्सरा नहीं किया गया। इस कारण युवक दो दिन से तक इलाज के लिए भटकता रहा।

Post Views : 428

यह भी पढ़ें

Breaking News!!