image

नगर निगम का पुनरीक्षित बजट पारित 

लखनऊ

लखनऊ । नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2022–23 में 19 अरब 58 करोड़ 24 लाख आय के सापेक्ष 19 अरब 57 करोड़ 50 लाख व्यय का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। 
इसी प्रकार जलकल विभाग का बजट 3 अरब 79 करोड़ 30 लाख आय के सापेक्ष 3 अरब 78 करोड़ 81 लाख व्यय के साथ सर्वसम्मति से पास किया गया।
पुनरीक्षित बजट में जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है, महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा अपने कार्यकाल के लगातार पाँच वर्षों में जनता पर कोई भी कर नहीं बढ़ाया गया।
शहर की सफाई व्यवस्था एवं कूड़े का प्रबंधन होगी और भी बेहतर, सफाई एवं कूड़े प्रबंधन का बढ़ाया बजट 
 अधीनस्थ अधिष्ठान (सफाई) का व्यय 110 करोड़ से बढ़ाकर 117 करोड़ किया गया। जिससे मा० सदन में महापौर के निर्णय अनुसार 15% सफाई कर्मचारी बढ़ाये जायेंगे।
लखनऊ शहर होगा और भी जगमग, खाली पड़े खम्बो पर लगाई जाएगी लाइटें
शहर की गलियां, नालियां व पार्क होंगे सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित 
सभी को मिलेगा स्वच्छ जल एवं शहर की सीवर लाइने होगी दुरुस्त
शहर को मिलेगा गंदे सीवर एवं खुले मेनहोल से मुक्ति
अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज के नए भवन निर्माण एवं नए ऑडिटोरियम के लिए 2 करोड़ रुपए पास किए गए।
 सभी वार्ड के खाली पोल पर लाइट लगाई जाएंगी। जिसकी सूची पार्षद उपलब्ध कराएंगे।
नगर निगम की समस्त गाड़ियों (कूड़ा उठाने वाली, स्वीपिंग मशीन, रोबोट मशीन, इत्यादि) की in और out timing  फिक्स की जाएगी.

Post Views : 1231

यह भी पढ़ें

Breaking News!!