image

घोषणा पत्र में विश्व सरकार का सुझाव 

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ । CMS लखनऊ द्वारा आयोजित विश्व के मुख्य न्यायधीशों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन समाप्त हुआ. चार दिनों तक चले इस सम्मेलन द्वारा साझा घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें विश्व सरकार के गठन का सुझाव दिया गया. इसके अंतर्गत विश्व की एक विधायिका एक कार्यपालिका और एक न्यायपालिका के गठन का प्रस्ताव किया गया. दुनिया कीर्तिमान परिस्थित पर चिंता व्यक्त की गई. सम्मेलन के प्रमुख आयोजक डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि हिंसा और हथियारों के जखीरे ने भविष्य के प्रति आशंकाओं को बल दिया है. खासतौर पर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दुनिया में शांति और अहिंसा का वातावरण बनाना जरूरी है. भारती गांधी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ मानवीय गुणों के संस्कार आवश्यक है. इस दिशा में सीएमएस द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. सम्मेलन में आने वाले विदेशी अतिथि अपने देशों में लौट कर विश्व शांति की अलख जाते हैं. यह प्रयास निरंतर चल रहा है. इससे दुनिया में जागृति आयेगी

Post Views : 354

यह भी पढ़ें

Breaking News!!