image

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर ''हमारा आंगन हमारे बच्चे'' उत्सव का कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र खंदौली पर आयोजित किया गया

आगरा

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र खंदौली पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खंदौली एड. आशीष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभय सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह एवं बाल विकास अधिकारी अंबुज यादव, रवि प्रकाश एबीएसए उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
इसके तहत निपुण प्रदेश की अवधारणा, पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य, प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयास एवं स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर srg प्रीति सिंह एवं ARP अजय कुमार शर्मा, विजय कुमार यादव, दीपक वर्मा और अमित कुमार द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति वाले 10 छात्रों विष्णु,बलराम, कृष्ण, किंजल, परी, सपना, खुशी, शिवम, अर्जुन औऱ रश्मि एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3 आंगनवाडी कार्यकत्रियों पुष्पा सागर, गीता माहौर, लक्ष्मी देवी को ब्लाक प्रमुख महोदय एवं एसडीएम महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । 
ब्लाक प्रमुख आशीष शर्मा द्वारा आंगनवाड़ी व नोडल शिक्षकों को समन्वय बनाकर बच्चों की नींव मजबूत करने पर जोर डालने की बात कही एवं हेल्पलाइन नंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंकित करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में समस्त बीआरसी स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री लाल बहादुर शर्मा द्वारा किया गया।

Post Views : 362

यह भी पढ़ें

Breaking News!!