image

अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर 14 जुलाई को हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, 250% तक मिलेगा मुनाफा

आने वाले हफ्ते में अडानी ग्रुप (Adani Group) के तीन शेयर फोकस में रहेंगे। तीनों शेयर अपनी रिकॉर्ड तारीख से पहले 14 जुलाई को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। ये कंपनियां 250% तक का मुनाफा दे रही हैं।

Adani Group Stock: आने वाले हफ्ते में अडानी ग्रुप (Adani Group) के तीन शेयर फोकस में रहेंगे। ये शेयर हैं- अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अडानी टोटल गैस। तीनों शेयर अपनी रिकॉर्ड तारीख से पहले 14 जुलाई को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। ये कंपनियां वित्तीय वर्ष FY22 के लिए 25% से लेकर 250% तक के लाभांश दे रही हैं। शुक्रवार को इन शेयरों में खरीदारी का देखी गई और ये  हरे निशान में बंद हुए। इन फर्मों का बाजार वैल्युएशन भी 1.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 2.8 लाख करोड़ रुपये तक है। 

1.  अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises): बीएसई पर अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को  ₹17.80 या 0.78% की तेजी के साथ ₹2,293.05 पर बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप  2,61,407.96 करोड़ रुपये है। नियामक फाइलिंग के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पूरी तरह से भुगतान पर 1 रुपये के फेस वैल्यु वाले  प्रति इक्विटी शेयर पर 1 रुपये (100%) के लाभांश की घोषणा की है। कंपनी ने लाभांश प्राप्त करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जुलाई तय की है। शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान 28 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा।

2. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports): कंपनी के शेयर शुक्रवार को ₹716 प्रति शेयर पर बंद हुए। इसमें ₹12.80 या 1.82% की तेजी थी। इसका मार्केट कैप लगभग ₹1,51,245.92 करोड़ है। अडानी पोर्ट्स ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5  रुपये यानी 250% प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की घोषणा की है। इसका फेस वैल्यु ₹2 है। कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि के रूप में 15 जुलाई भी तय की है। लाभांश का भुगतान 28 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा।

3. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas): बीएसई पर,अडानी टोटल गैस के शेयर ₹ 58.10 या 2.34% की बढ़त के साथ ₹ 2,541.35 पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹2,79,500.24 करोड़ था। अडानी टोटल गैस ने भी लाभांश के लिए 15 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है। जबकि भुगतान 28 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी ने 0.25 रुपये 25% प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की घोषणा की है। इसका फेस वैल्यु 1 रुपये है। 

जानिए डिविडेंड कैसे मिलेगा?
बीएसई एफएक्यू के अनुसार, कंपनी सदस्य के बैंक खाते में लाभांश के सीधे क्रेडिट की सुविधा देती है। लिस्टिंग रेगुलेटरी भी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सदस्यों को लाभांश जमा करने के लिए बाध्य करते हैं। इसलिए सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका लाभांश उनके बैंक खाते में सुरक्षित और तेजी से जमा हो।

Post Views : 357

यह भी पढ़ें

Breaking News!!