image

फिरोजाबाद में पर्यावरण सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प 

फिरोजाबाद के सिरसागंज मैं पर्यावरण सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम कर लिया  पर्यावरण को बचाने का  संकल्प समिति ने कहा  हमारा उद्देश्य केवल वृक्षों को लगाना ही नहीं उनके  जीवन को बचाना ही हमारा संकल्प है 

फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज कोरारा रोड स्थित  बनखंडेश्वर  मंदिर पर शुक्रवार को पर्यावरण सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद एवं माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब महिला अपराजिता द्वारा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हुए 15 पौधे  रोपित कर कहा हमारा उद्देश्य केवल वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु उनकी देखभाल करना ही हमारा संकल्प वही इस दौरान डॉ अमित गर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा हमारी संस्था द्वारा जगह जगह पर वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें बनखंडेश्वर रोड मंदिर पर करीब 15 पौधे रोपित किए गए हैं वह समाजसेवी व्यक्ति डॉक्टर गुरुदत्त सिंह ने कहा आज भारत विकास परिषद की तरफ से पर्यावरण सप्ताह के तहत  15 पौधे रोपित किए हैं जिसमें अशोक रुद्राक्ष आम बेल नीम आदि वृक्षों को रोपित किया गया है वही माथुर वैश्य क्लब महिला अपराजिता
संगठन महिला मंडल ने कहा  हम हर वर्ष  वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हैं देश में हरियाली लानी है जिसके लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना है ताकि हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है वह कम से कम हो सके 

Post Views : 438

यह भी पढ़ें

Breaking News!!