image

एक्टिव हुआ रीचेकिंग का लिंक, छात्र 23 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

ICSE 10th Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE या कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे, यानी 17 जुलाई, 2022 को घोषित किए। कक्षा 10 के छात्र अपना परिणाम आध

ICSE 10th Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे, यानी 17 जुलाई, 2022 को घोषित कर दिया है। कक्षा 10 के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर देख सकते हैं।

इस साल कक्षा 10वीं में 99.97% छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। इस साल 99.98 फीसदी लड़कियां पास हुईं 99.97 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

ICSE 10th Result 2022 Link

वहीं कक्षा 10वीं में इस साल 0.03 प्रतिशत छात्र और 0.02 प्रतिशत छात्राएं फेल हुई हैं, यानी पूरे देश में सिर्फ 43 छात्र और 16 छात्राएं हुई हैं।

ICSE class 10th 2022 : एक्टिव हुआ रीचेकिंग का लिंक

जो छात्र ICSE 10वीं परीक्षा 2022 पास नहीं कर पाए या अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे पुनर्मूल्यांकन यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र रीचेकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर आवेदन कर सकते हैं। लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रीचेकिंग के लिए लिंक आज से एक्टिव कर दिया है। छात्र 23 जुलाई, 2022 तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ICSE class 10th 2022: रीचेकिंग के देने होंगे 1000 रुपये

छात्रों को हर एक विषय के पेपर को रीचेकिंग  कराने के लिए आवेदन फीस के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

बता दें, इस साल बोर्ड के इतिहास में पहली बार CISCE ने एक ही परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित कीं। जबकि सेमेस्टर एक परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल-मई, 2022 में कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए आयोजित की गई थीं। इस वर्ष, सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 के लिए 21,16,209 छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई तक परीक्षा तक किया गया था।

Post Views : 293

यह भी पढ़ें

Breaking News!!