image

2023 Kawasaki Z900 हुई लॉन्च; 8.93 लाख रुपये में मिल रहा है 948cc का दमदार इंजन, जानें बाकी फीचर डिटेल्स

2023 Kawasaki Z900 मौजूदा बाइक के एक अपडेटेड मॉडल के तौर पर लाई गई है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए फीचर्स को जोड़ा गया है। हालांकि इसके लिए अब आपको मौजूदा Z900 की तुलना में 51000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 Kawasaki Z900: रेसर और स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी Z900 बाइक के लेटेस्ट 2023 अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो कि इसके मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये ज्यादा है। हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी करने के साथ ही इसके फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

2023 Kawasaki Z900: अपडेटेड फीचर्स 

नए अवतार के तौर पर 2023 कावासाकी Z900 बाइक में नई ऑल-एलईडी लाइटिंग, 4.3 इंच का कलर-टीएफटी डिस्प्ले और नए कलर ऑप्शन-मैटेलिक फैंटम सिल्वर, मेटैलिक कार्बन ग्रे या एबोनी और मेटैलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे को पेश किया गया है।

 

इसके अलावा, बेहतर राइडिंग के लिए इसके परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया गया है। नई बाइक में फुल और लो जैसे दो पावर मोड्स, चार राइडिंग मोड - रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर (कस्टमाइजेबल) जैसे विकल्प शामिल हैं।

 

jagran

 

2023 Kawasaki Z900: इंजन

नई कावासाकी Z900 में इसके फीचर्स की तरह इसके इंजन में अपडेट नहीं देखने को मिलेगा। मौजूदा मॉडल के समान ही नई बाइक में 948cc का इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,500rpm पर 125hp की अधिकतम पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क देने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड वाले गियरबॉक्स के साथ भी लाया गया है।

 

सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो बाइक 41mm USD फोर्क और एक मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए, आगे की तरफ ट्विन 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 250mm का सिंगल-पिस्टन कैलिपर वाला डिस्क ब्रेक दिया गया है।

2023 Kawasaki Z900: राइवल

भारत में यह बाइक अपने सेगमेंट में डुकाटी मॉनस्टर, BMW F 900 R, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और Honda CB650R.

 

Post Views : 1185

यह भी पढ़ें

Breaking News!!