image

लखीमपुर में दलित बहनों की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ में एक को लगी गोली

Breaking News in Hindi Today उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 2 दलित बहनों की मौत मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी समेत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जुर्म भी कबूल लिया है।

नई दिल्ली, एजेंसी। यूपी के लखीमपुर खीरी में दलित बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी छोटू गौतम ने कबूल किया है कि वह एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसने अपने दोस्तों के साथ लड़कियों का अपहरण कर उनसे बलात्कार किया। इसके बाद उनके शवों को पेड़ पर लटकाने से पहले उनकी हत्या कर दी।

दूसरी ओर उज्बेकिस्तान के समरकंद में आज से दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं। कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद प्रत्यक्ष रूप से यह पहला सम्मेलन है। इस सम्मेलन में समूह के सभी आठ सदस्य देशों के प्रमुख दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं।

Post Views : 303

यह भी पढ़ें

Breaking News!!