image

बरहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घंटों तड़पती रही प्रसूता

आगरा

आगरा। सरकार लाख दावे करें अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते फिरते हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है शाम होते ही स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर अपने अपने घर चले जाते हैं तो मैं ही महिला डॉक्टर और नर्स भी मनमानी करने में लगी रहती हैं दोपहर तक अस्पतालों में कोई नहीं आता मरीज तड़पते रहते हैं लेकिन उन्हें किसी की परवाह नहीं कोई मरे या जिंदा रहे केवल उन्हें तो अपने मनमर्जी का राजा होने से मतलब सोमवार को ऐसा ही हाल बरहन:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देखने को मिला महिला स्वास्थ्य कर्मी की गैरमौजूदगी में प्रसव के लिए पहुंची प्रसूता घण्टों प्रसव पीड़ा से तड़पती रही।लगभग दो घंटे बाद स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची एएनएम ने आनन फानन में उपचार शुरू किया। ब्रेन स्वास्थ्य केंद्र काफी समय से चर्चा में रहा है महिलाओं की डिलीवरी के दौरान जान भी जा चुकी है तो वही शिशुओं की मौत स्वास्थ्य केंद्र पर हो चुकी हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती

मंगलवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे पर कस्बा बरहन की रहने वाली प्रसूता सपना उम्र 22 वर्ष अपने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहन पर प्रसव के लिए पहुंची थी।किंतु वहां कोई भी महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं मिला।प्रसव पीड़ा बढ़ने पर स्वास्थ्यकर्मी की गैरमौजूदगी में प्रसूता लगभग 2 घण्टे प्रसव पीड़ा से तड़पती रही।मामला बढ़ने पर एएनएम ने स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर प्रसूता का उपचार शुरू किया।स्वास्थ्यकर्मियों की गैरजिम्मेदारी के चलते जच्चा व बच्चा दोनों की जान को ख़तरा हो सकता था।

वहीं एएनएम रश्मि यादव अनेकों प्रकार की सफाई देती दिखाई दी

 

 

॥.इन्हीं लापरवाही के चलते यहां कम पहुंचते हैं मरीज।

 

बरहन स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते यहां मरीजों की संख्या कम रहती है।सही इलाज न मिलने पर व स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी में मरीजों को झोलाछाप व अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में भागना पड़ता है। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती अधिकारियों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता पिछले दिनों एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक्सीडेंट में घायल मरीज तड़पते रहे थे पुलिस लेकर उन्हें पहुंची थी लेकिन इलाज समय पर नहीं मिला था खंदौली एत्मादपुर बरहन स्वास्थ्य केंद्रों पर मनमानी चल रही है बिना पैसे के कोई काम नहीं होता हर मरीज से 2 दिन पहले भी डिलीवरी के दौरान पैसा मांगने का मामला सामने आया था लेकिन मामला शांत हो गया अधिकारी लाख दावे करते हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत अलग है

Post Views : 241

यह भी पढ़ें

Breaking News!!