image

Career Tips: 12वीं के बाद क्या करें? इस विषय में B.Sc करने से संवर जाएगा करियर

Career Tips, BSc Dialysis: 12वीं के बाद ऐसे कई कोर्स के ऑप्शन मौजूद हैं, जिनकी डिग्री लेकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं (Science Degree Courses). अगर आप मेडिकल एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए हैं या डॉक्टर नहीं बनना चाहते हैं तो डायलिसिस टेक्नोलॉजी (BSc Dialysis Technology) में बीएससी की डिग्री ले सकते हैं (BSc Degree). जानिए इस कोर्स को करने के बाद आप कहां नौकरी कर सकते हैं और कितनी सैलरी मिलेगी.

कुछ बच्चे बचपन से ही तय करके चलते हैं कि उन्हें 12वीं के बाद क्या करना है, वहीं कुछ के मन में 12वीं के बाद यह सवाल रहता है कि आगे क्या करें. अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है और आपने 12वीं साइंस विषय के साथ पास की है तो डायलिसिस में बीएससी कर सकते हैं (BSc Dialysis Technology).

बैचलर ऑफ साइंस इन रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी पैरामेडिकल साइंस में अंडरग्रेजुएट डिग्री टाइप का 3 साल का कोर्स है (Science Degree Courses). इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं में साइंस स्ट्रीम का होना ज़रूरी है. जानिए इस कोर्स के लिए जरूरी योग्यता होनी चाहिए और इसका एडमिशन प्रोसेस.

12वी के बाद बीएससी रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं (BSc Dialysis Technology Course). इसमें 12वीं के अंकों के आधार पर या जेईई मेन, बिटसैट, वीआईटीईईई और यूनिवर्सिटी लेवल के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के बाद ही एडमिशन मिलता है.

बीएससी रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी के लिए योग्यता
1. कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होना चाहिए.
2. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट में 45 से 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.
3. कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है. इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पर्याप्त नंबर लाने होंगे.

बीएससी के लिए टॉप कॉलेज
1. जामिया हमदर्द, दिल्ली
2. जेएनयू, नई दिल्ली
3. जिपमर, पुडुचेरी

बीएससी रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
1. लेक्चरर के तौर पर काम करने वाले की प्रति वर्ष सैलरी लगभग 3,10,000 से 4,00,000 रुपये तक है.
2. नेफ्रोलॉजिस्ट के तौर पर काम करते हैं तो प्रति वर्ष सैलरी 27,00,000 से 28,23,000 रुपये तक हो सकती है.
3. डायलिसिस थेरपिस्ट की पोस्ट पर रहने वाले की प्रति वर्ष सैलरी 2,42,000 से 3,44,000 रुपये तक होती है.
4. डायलिसिस टेक्नीशियन की जॉब करने वाले की सैलरी प्रति वर्ष 2,40,000 से 3,30,000 रुपये तक हो सकती है.
5. मेडिकल टेक्नीशियन के तौर पर काम करते हैं तो सालाना सैलरी 2,06,000 से 3,23,000 रुपये तक होती है.

Post Views : 282

यह भी पढ़ें

Breaking News!!