image

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दस अस्पतालों का किया सर्वे

आगरा

आगरा. डेंगू की रोकथाम के लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचारी रोग के निदेशक डॉ. एके सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में दस निजी अस्पतालों में सर्वे किया गया. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति व जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने शांतिवेद हॉस्पिटल, सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल, रेनबो हॉस्पिटल, प्रभा हॉस्पिटल, केएन हॉस्पिटल रामबाग, शुभम हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, नर्मदा हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, आरएस हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, अमरनाथ हॉस्पिटल ट्रांस यमुना का संयुक्त रूप से भ्रमण किया. इसमें शांतिवेद हॉस्पिटल में एक डेंगू मरीज भर्ती मिला, जो मैनपुरी का निवासी है. वहीं सिनर्जी हॉस्पिटल में भी एक मरीज मिला, जो फिरोजाबाद का निवासी है. इस तरह से सैैंपल सर्वे में डेंगू की स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में हैैं. 

सीएमओ ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों व लैबों को आईएचआईपी पोर्टल पर डेंगू व संदिग्ध मरीज की सूचना देने के लिए कहा गया है. जिससे कि डेंगू की रोकथाम के लिए किए जाने वाले बचाव कार्य किए जा सकें.

Post Views : 279

यह भी पढ़ें

Breaking News!!