image

आगरा में चला किसान सन्देश अभियान - आवारा पशुओं का करो समाधान, गन्ने का करो भुगतान, नकली दवा, बीज, खाद के कारोबारियों पर हो कड़ी कार्यवाही

आगरा

आगरा। आवारा पशुओं की बजह से बर्बाद होती फसल, कर्ज के मकड़ जाल, और फसल का उचित मूल्य न मिलने से किसान परेशान है किसानों की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रख कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में किसान सन्देश अभियान चलाया जा रहा है आगरा में लोकदल के प्रभारी मुकेश डागुर के नेतृत्व में आज सेकड़ो की संख्या में किसान सुभाष पार्क पर इकट्ठे हुए उनके हाथों में "किसानों की समस्याओं का करो समाधान" लिखी तख्तीयां थी यहाँ से किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम किसान सन्देश पत्रों से भरे ढकुले को कार्यक्रम प्रभारी मुकेश डागुर के सिर पर रखा जिसे लेकर बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे जहाँ किसान सन्देश पत्रों से भरा ढकुला एसीएम के हाथों में सौंपा गया और किसानों की समस्याओं को लेकर एसीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इसके बाद ढकुले में भरे किसान सन्देश पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थिति डाक खाने में पोस्ट किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि किसान आवारा पशुओं को लेकर परेशान है उसकी फसले बर्बाद हो रही है पश्चिम के किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं किया जा रहा है मुकेश डागुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान बर्बादी की कगार पर है निराश्रित गौवंश उसकी फसल बर्बाद कर रहा है सरकार ने वायदा किया था की गोवंश को संरक्षण दिया जायेगा किन्तु सरकार अभी तक गौशाला नहीं बना पायी जो गौशाला बनी है उनमें इन जानवरो के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है गन्ने का किसान परेशान है, किसान उसके फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने से कर्ज के मकड़ जाल में फंस गया है इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए किसान यहाँ इकट्ठा हुआ है और हजारों की संख्या में किसान सन्देश पत्र आज मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट किये जा रहे है समाधान नहीं निकला तो सरकारी अधिकारियो को घेरने का काम करेंगे मयंक खिरवार ने कहा किसान गुस्से में है वह अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान सिंह महामंत्री,डिगम्बर सिंह प्रधान, गंगो इंदौलिआ,रामवीर इंदौलिआ, राकेश सोलंकी, घनश्याम सोलंकी,मुखिया जी,पुष्पेंद्र सिकरवार, पवन सिकरवार,सौरभ इंदौलिआ रविंद्र सिंह,सुखवीर प्रमुख, रामगोपाल बघेल, रोशन प्रधान, बेनी पंडित, ओमवीर बेनीबाल, अफसर पहलवान,एमल सिंह इंदौलिया ,विष्णु इंदौलिया,भानुप्रताप, जसराम, हरदयाल, जितेन्द्र परमार, उमेश परमार, श्यामसुंदर यादव, गौरव यादव आदि सेकड़ो किसान सम्मिलित रहे
प्रेषक- मुकेश डागुर, प्रभारी राष्ट्रीय लोकदल आगरा किसान सन्देश अभियान

Post Views : 315

यह भी पढ़ें

Breaking News!!