image

शहीदों की याद में केंद्रीय कारागार में होगा कवि सम्मेलन

दिनेश अगरिया

आगरा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को शहीदों की याद में आगरा की केंद्रीय कारागार में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बृज की भूमि आगरा अलीगढ़ भरतपुर और हाथरस से आये नामचीन कवि कैदियों को कविताएं सुनाएंगे। 
कार्यक्रम संयोजक हास्य कवि दिनेश अगरिया ने बताया कि जेल में निरुद्ध कैदियों के मनोरंजन हेतु 74 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यह आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें आगरा से वीर रस के मशहूर कवि दीपक दिव्यांशु, अलीगढ़ से हास्य कवि मणि मधुकर मूसल, हाथरस की श्रंगार रस की कवयित्री रुबिया खान/ चौहान, भरतपुर से कवयित्री डॉ निभा चौधरी आदि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर करेगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, कार्यक्रम के आयोजक उप महा निरीक्षक कारागार आगरा परिक्षेत्र आर के मिश्र, कार्यक्रम अध्यक्ष अवनीश कांत बल्लो,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चो. देवेंद्र सिंह बैराठ, प्रवीन गुप्ता, विकास शल्या के अलावा कार्यक्रम के सह संयोजक लाल सिंह धाकरे, वीरेंद्र शर्मा, कुंजबिहारी अग्रवाल, संजय कुमार और मनीष थापक आदि समाजसेवी शिरकत करेंगे।

Post Views : 273

यह भी पढ़ें

Breaking News!!