image

भारत तिब्बत सहयोग मंच की आभासी बैठक गूगल मीट पर संपन्न

डीके श्रीवास्तव

आगरा। आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की आभासी बैठक गूगल मीट पर संपन्न हुई जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान पंकज जी गोयल ने बैठक को संबोधित किया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे पूरे मनोयोग से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की आजादी के लिए लगातार सतत प्रयास करें और जिससे कि तिब्बत को चीन के पंजे से मुक्त कराया जा सके। इस  हेतु आगामी 5 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत तिब्बत सहयोग मंच का रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा, ज्ञातव्य हो कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इंद्रेश जी के नेतृत्व में संघ के सरकार्यवाह रहे श्री केसी सुदर्शन जी के द्वारा की गई थी अब भारत तिब्बत सहयोग मंच अपनी स्थापना के सफलतापूर्वक 24 वर्ष पूर्ण कर चुका है तथा 25 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें पूरे देश से कार्यकर्ता अपने परिवारों सहित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने परिवारों सहित अभी से कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बना लें और तैयारी कर लें जिससे कि समय पर कार्यक्रम में पहुंच सके। पूरे देश से लगभग 10000 से भी अधिक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सुविख्यात हस्ती के द्वारा भी संबोधित किया जाना है। प्रस्तावित नामों में बाबा रामदेव का नाम प्रमुखता से लिया गया। इसके अतिरिक्त यह जानकारी भी दी और बताया गया कि परम पावन दलाई लामा जी का सानिध्य भी प्राप्त होगा और उनका भी हमें दर्शन एवं आशीर्वचन प्राप्त होगा। आज की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख श्री वीरेंद्र अग्रवाल जी ने सभी कार्यकर्ताओं से मनोयोग के साथ जुड़ने का आह्वान किया तथा राष्ट्रीय मंत्री श्री अनिल मोंगा जी के द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में सभी से यथा योग्य सहयोग करने की भावना से जुड़ने का उद्देश्य बताया, इस बैठक में राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख बहन प्रीति सागर क्षेत्र के सहसंयोजक श्री अनिल त्यागी उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष श्रीमान अनिल चौधरी जी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष श्री दाऊजी अग्रवाल मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डॉ संदीप जी महामंत्री कपिल त्यागी, ब्रजप्रान्त के युवा विभाग अध्यक्ष श्री अनुभव सिंघल सहित आदि अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संयोजक श्रीमान दीपक जी कुलश्रेष्ठ ने किया और इस तरह से यह एक सफल बैठक समाप्त हुई।

Post Views : 279

यह भी पढ़ें

Breaking News!!