image

पहले व्यापारियों को चाय पिलाई फिर प्रशासन ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई

पुवायां (शाहजहांपुर)। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नगर पालिका सभागार में पहले व्यापारियों के साथ बैठक की, उन्हें चाय पिलाई और अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की। शुक्रवार को अतिक्रमण चिह्नित करने और प्रचार-प्रसार के लिए तीन दिन का समय दिया गया।

पुवायां (शाहजहांपुर)। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नगर पालिका सभागार में पहले व्यापारियों के साथ बैठक की, उन्हें चाय पिलाई और अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की। शुक्रवार को अतिक्रमण चिह्नित करने और प्रचार-प्रसार के लिए तीन दिन का समय दिया गया। लेकिन बैठक समाप्त होने के बाद एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, सीओ बीएस वीरकुमार, इंस्पेक्टर केबी सिंह खुटार रोड पर पहुंचे। अधिकारियों ने नगर पालिका से जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली मंगवाकर करीब एक दर्जन दुकानों के सामने के टीन शेड ध्वस्त करा दिए और कई दुकानों के आगे लगा सामान भरकर जब्त कर लिया गया।
दुकानदारों ने जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष केके लील को दी तो वह महामंत्री पवन मिश्रा के साथ पहुंचे और जमीन पर धरने पर बैठ गए। तमाम व्यापारी भी थाने आ पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना था कि अधिकारियों ने बैठक में व्यापारियों को चाय पिलाई और तीन दिन का समय दिया, लेकिन बैठक से बाहर निकल कर कई दुकानों के टीन शेड तोड़ डाले और सामान जब्त कर लिया। पुलिसिया कार्रवाई की वह घोर निंदा करते हैं।
इसके बाद एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर ने व्यापारी नेताओं की मान मनौव्वल शुरू कर दी, लेकिन केके लील ने कहा कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होने के बाद ही धरना समाप्त होगा। व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काफी देर तक वार्ता के बाद भी व्यापारी नेता पुलिस की बात से संतुष्ट नहीं हुए तो इंस्पेक्टर के माफी मांगते हुए कहा कि आगे से कोई कार्रवाई से पहले व्यापारी नेताओं से वार्ता की जाएगी। एक घंटे बाद व्यापारी धरने से हटे, तब जाकर पुलिस ने ैैन की सांस ली।
नगर पालिका को ओर से एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण किए दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे। शुक्रवार शाम अतिक्रमण हटाने की प्रतीकात्मक कार्रवाई की गई है। -सुशांत श्रीवास्तव, एसडीएम पुवायां
प्रशासन ने व्यापारियों से वायदा खिलाफी की है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। -केके लील, अध्यक्ष व्यापार मंडल पुवायां
बैठक में जब तय हो गया था कि पहले अतिक्रमण चिन्हित कर तीन दिन का समय दिया जाएगा तो जबरन दुकानदारों का सामान भरना और टीन शेड तोड़ देने की जितनी निंदा की जाए कम है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो। -पवन मिश्रा, महामंत्री व्यापार मंडल पुवायां

पुवायां में दुकानों के सामने लगा सामान भरते नगर पालिका कर्मचारी

पुवायां में दुकानों के सामने लगा सामान भरते नगर पालिका कर्मचारी- फोटो : POWAYAN

 

पुवायां थाने में धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष और महामंत्री

पुवायां थाने में धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष और महामंत्री- फोटो : POWAYAN

Post Views : 336

यह भी पढ़ें

Breaking News!!