image

खंदौली में नवजात शिशु की लग रही लाखों की बोली

धर्मेंद्र सिंह

आगरा आप लोगों ने हर समय सुना होगा कपूत कपूत देखे वह तेरे माता सुनी ना कुमाता लेकिन मां द्वारा अब जिगर के टुकड़े को भी अपने से अलग किया जा सकता है महाभारत में जिस प्रकार कुंती ने कर्ण को लावारिस छोड़ दिया था इस प्रकार तमाम मामले ऐसे आए हैं जो लोक लज्जा के कारण महिलाएं नवजात शिशुओं को फेंक कर चली जाती हैं मामला थाना खंदौली क्षेत्र के मलूपुर गांव का है जहां लोक लज्जा के चलते एक मां अपने नवजात शिशु को गांव के किनारे फेंक कर चली गई जब सुबह हुआ तो कुछ महिलाएं काम के लिए निकल रही थी तभी नवजात शिशु पढ़ा हुआ देखा तो महिला उसे लेकर अपने घर आ गई नवजात शिशु की जानकारी पूरे गांव में हो गई तो फिर सिलसिला शुरू हुआ नवजात शिशु की बोली का सूत्रों के द्वारा बताया गया कि जिस महिला को नवजात शिशु मिला है अब वहां भीड़ लगी हुई है और नवजात शिशु की बोली लगाई जा रही है नवजात शिशु को लेने वाले दर्जनों लोग हैं जो एक से बढ़कर एक रुपए लग रहे हैं अब तक लाखों रुपए की बोली नवजात शिशु की लग चुकी है और जैसे-जैसे खबर चारों तरफ फैलती जा रही है बच्चे को लेने के लिए लोग एकत्रित होते जा रहे हैं पिछले दिनों यमुना पार क्षेत्र के विवादित रहने वाले अस्पताल में एक महिला द्वारा नवजात शिशु को जन्म दिया और अस्पताल में छोड़कर चली गई उसके बाद डॉक्टर के द्वारा नवजात शिशु की सौदेबाजी की जाने लगी लाखों रुपए की बोली लगी लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया और अधिकारियों की टीम पहुंचने के कुछ दिन बाद उसे एक संस्था को सोपा गया

Post Views : 244

यह भी पढ़ें

Breaking News!!