image

खंदौली में बीएलओ बनी शिक्षामित्र ने वोटिंग मशीन पर किया दुष्प्रचार,मुकदमा दर्ज, दो खण्ड-शिक्षाधिकारी करेंगे जांच,वेतन रोका

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। खंदौलीविकास खण्ड क्षेत्र के गांव नगला जार मौजा पोइया में तैनात बीएलओ बनी शिक्षामित्र को एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देना भारी पड़ गया शिक्षामित्र के खिलाफ थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज कराया गया है वही उसका वेतन भी रोक दिया है और जिले के दो खण्ड शिक्षाधिकारियों को इसकी जाँच करने के आदेश दिये गये है ।
जानकारी के अनुसार-विनीता पत्नी कुलदीप सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला जार में शिक्षामित्र है और भाग संख्या 44 पर बीएलओ का भी कार्य देख रही है कुछ दिन पूर्व एक यूट्यूब चैनल पर दिये गये इंटरव्यू पर उसने वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए थे कहा था कि पिछले चुनाव में वोटिंग मशीन में बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जा रहे थे विरोध करने पर मशीनें बदली गई थी और कहा कि जब वोटिंग मशीन बनाने बाले देश अमेरिका में वोटिंग मशीन बंद है और मतपत्र से वोट डाले जाते हैं तो यहाँ कियों नही इसका संज्ञान 18-आगरा लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को दिये गये आदेश के क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी खंदौली ने शिक्षामित्र विनीता के खिलाफ थाना खंदौली में भारतीय दंड संहिता की धारा 171जी में मुकदमा दर्ज कराया है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ने शिक्षामित्र के चुनाव कवरेज के दौरान एक यूट्यूब चैनल को दिये गये इंटरव्यू के चलते वेतन रोक दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है इसकी विभागीय जाँच खण्ड शिक्षाअधिकारी फतेहपुर सीकरी व खंदौली को जाँच करने के आदेश दिये गये है ।

Post Views : 126

यह भी पढ़ें

Breaking News!!