भारतीय पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा तथा सनातन को मजबूत करते हैं : शोभाराम प्रजापति
रुड़की।भारत विकास परिषद,रुड़की शाखा द्वारा नगर के एक होटल में हरियाली तीज,स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन तथा जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सभी भारतीय त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़े हुए हैं और इनका सनातन धर्म में बड़ा ही महत्व है।उन्होंने कहा कि आज बदलते पर्यावरण परिवेश को संतुलित करने के लिए फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाए जाने आवश्यक हैं।प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करने का नाम रक्षा बंधन है।साधु-संतों की रक्षा करना हमारा धर्म है और एक दूसरे भाई बंधु को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा में सहयोग करना भी एक बंधन है।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद के माध्यम से समय-समय पर सांस्कृतिक,सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं,जिसमें संस्था से जुड़े प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्यों की प्रमुख रूप से सहभागिता रहती है।कार्यक्रम में गेम्स आदि भी खेले गए तथा महिलाओं द्वारा झूला झूल गया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रचना गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय सिंघल,समाजसेवी सौरभ सिंघल,रजनी गोयल,अनिका सिंघल,श्रीमती सारिका सिंघल,श्रीमती वरुण सिंघल,श्रीमती अनीता जैन,सचिव आशा चंद्रा,शालिनी जैन,इंदू रावल,रुचि अग्रवाल, पंकज गर्ग,कुसुम शर्मा, शशी जैन,प्रीति सहदेव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।