खंदौली के सिपाही की करंट लगने से उन्नाव थाने में मौत
आगरा। उन्नाव जिले के औरास थाने में तैनात सिपाही सरकारी कमरे पर लगे लोहे के तार में आ रहे करंट की चपेट में आया। साथी सिपाही स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। औरास थाने पर तैनात सिपाही हरेंद्र सिंह सरकारी कमरे रहते थे। बुधवार सुबह 10 बजे स्नान करने के बाद कपड़े बाहर लगे लोहे की तार में फैलाने गए थे। तार में करंट आने से वह उसी की चपेट में आए और मौत हो गई। घटना की सूचना पर सीओ अरविंद चौरसिया, एसओ अश्वनी मिश्रा मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मृतक हरेंद्र सिंह आगरा जिले के थाना खंदौली के गांव मलूपुर का रहने वाला था। हरेंद्र ने फौज से सेवानिवृत होने के बाद साल 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। करीब नौ महीने पहले उनका स्थानांतरण बीघापुर कोतवाली से औरास थाना हुआ था। पत्नी मोनिका के साथ बेटा और बेटी है।