हर वर्ष की तरह 31 जनवरी को मनाया जाएगा दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का संस्थापक दिवस
डीके श्रीवास्तव

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का संस्थापक दिवस 31 जनवरी को हर वर्ष की तरह मनाया जाएगा। इस मौके पर डीई आई की ओर से विभिन्न संकायों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें इस वर्ष के नए कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी डीई आई के कुल सचिव प्रोफेसर संजीव स्वामी ने दी है।
उन्होंने बताया कि डी ई आई का फाउंडर्स डे संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ.मुकुंद बिहारी लाल साहब के सम्मान में आयोजित किया जाता है। सन 1975 में लाल साहब के निर्देशन में ही इसकी नींव रखी गई थी। उन्होंने ही शिक्षा की नीति बनाई थी जो आज तक यहां लागू हो रही है।
फाउंडर्स डे की संयोजक प्रोफेसर संगीता सैनी ने बताया कि इस अवसर पर डीईआई की आयुष ओपीडी खास होगी, इसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। इसमें आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक भी शामिल है। योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक परामर्श देते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के नए शोध भी आमजन के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओपन डे सभी के लिए खुला रखा गया है। यह सुबह से शुरू होगा और शाम तक चलेगा। इसमें अनेक स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है।
ओपन डे के सहसंयोजक डॉ एम राधाकृष्णन ने बताया कि ओपन डे डीई आई की उपलब्धियां दिखाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह छात्रों,उद्यमियों, युवाओ को तरक्की से जुड़ने के लिए एक डायनेमिक प्लेटफार्म देता है। इस साल भी ओपन डे प्रगतिशील यात्रा और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि ओपन डे शिक्षा, व्यापार, युवाओं की आकांक्षाओं के बीच एक सेतु का काम का काम करेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर संजय भूषण, डॉक्टर कविता रायजादा, डॉ सलिल, जितेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।



